विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2011

गोंडा में एक शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में एक शख्स ने जिला अधिकारी निवास के पास आत्मदाह करने की कोशिश की है। ख़बर फैलते ही चारों तरफ अफरातफरी मच गई। लोगों ने जल्दबाज़ी में आग बुझाई और घायल शख्स को पहले तो गोंडा के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन बाद में उसकी हालत गंभीर होते देख इलाज़ के लिए लखनऊ भेज दिया। इस शख्स का आरोप है कि उसके लोन के पैसे को चुका देने के बावज़ूद उपजिला अधिकारी ने उसके पिता को जेल भेज दिया और इस मुद्दे पर ज़िला अधिकारी ने भी उसकी बात नहीं सुनी जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोंडा, आत्मदाह, जिलाधिकारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com