विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

एक व्‍यक्ति को डिजिटल पेमेंट सिखाने पर जिलाधिकारियों को मिलेगी 10 रुपये की प्रोत्साहन राशि

एक व्‍यक्ति को डिजिटल पेमेंट सिखाने पर जिलाधिकारियों को मिलेगी 10 रुपये की प्रोत्साहन राशि
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: नीति आयोग डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने के प्रयास के तहत इलेक्ट्रॉनिक भुगतान का विकल्प अपनाने वाले प्रत्येक नागरिकों के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को 10-10 रुपये का ईनाम देगा.

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अमिताभ कांत द्वारा जिला अधिकारियों, आयुक्तों और मजिस्ट्रेट को लिखे गए पत्र के अनुसार आयोग की तरफ से हर जिले के अधिकारियों को तत्काल पांच लाख रुपये हस्तातंरित करेगा.

पत्र के अनुसार आयोग पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जिले को पांच-पांच लाख रुपये तक हस्तांतरित करेगा.

प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए जिला कलेक्टर, आयुक्त या मजिस्ट्रेट को यह सुनिश्चित करना होगा कि व्यक्ति तय पांच तरीकों में से किसी एक के जरिये कम-से-कम दो सफल नकद रहित लेन-देन करे.

इन माध्यमों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई), अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंटरी सर्विस डाटा (यूएसएसडी), आधार के जरिये भुगतान, ई-वॉलेट तथा रूपे डेबिट (क्रेडिट) प्रीपेड कार्ड शामिल हैं.

नीति आयोग के ट्विटर संदेश में कहा गया है कि सरकार जिला प्रशासन को इस बात के लिए प्रोत्साहित करेगी कि वे नागरिकों को डिजिटल भुगतान के माध्यमों का उपयोग करने को प्रोत्साहित करें, क्योंकि इनमें आसानी होती है. आयोग सबसे अच्छा काम करने वाले 10 जिलों को डिजिटल पेमेंट चैंपियनशिप ऑफ इंडिया अवार्ड देगा. इसी प्रकार, इस क्षेत्र में सबसे अच्छा काम करने वाली 50 पंचायतों को भी पुरस्कृत किया जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैशलेस अर्थव्यवस्था, डिजिटल पेमेंट, जिलाधिकारी को इंसेंटिव, नोटबंदी, डेबिट कार्ड भुगतान, करेंसी बैन, Digital Economy, Digital Payment, Incentives To DM, Debit Card, Demonetisation, Currency Ban