विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2021

Gold Price Today : बढ़त पर चल रहा सोना, गोल्ड फ्यूचर में भी तेजी, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Gold Silver Price, 5th July 2021: पिछले हफ्ते सोने में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन सोना बढ़त में रहा. पूरे हफ्ते के कारोबार के बाद सोने में कुल 540 रुपये की बढ़त दर्ज हुई. सोने की वायदा कीमतों में भी तेजी दर्ज हुई है.

Gold Price Today : बढ़त पर चल रहा सोना, गोल्ड फ्यूचर में भी तेजी, चेक करें लेटेस्ट प्राइस
Gold Price Today : सोने में तेजी दिखी, वायदा कीमतों में भी उछाल.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Update : बीता हफ्ता सोने के लिए अच्छा रहा है. पिछले हफ्ते सोने में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन सोना बढ़त में रहा. पूरे हफ्ते के कारोबार के बाद सोने में कुल 540 रुपये की बढ़त दर्ज हुई. सोने की वायदा कीमतों में भी तेजी दर्ज हुई है. आखिरी कारोबारी सत्र में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें मजबूत हुई थीं और रुपये में गिरावट आई थी, जिसके चलते इसका असर घरेलू दामों में दिखा. 

GoldPrice.org के मुताबिक, आज भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे MCX पर गोल्ड में 0.03 फीसदी की तेजी आई है और धातु 1,787.98 के स्तर पर है. वहीं, चांदी में 0.37 फीसदी  की गिरावट आई है और सिल्वर 26.57 के स्तर पर है.

शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 251 रुपये बढ़कर 46,615 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. हालांकि, चांदी 256 रुपये की गिरावट के साथ 68,458 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 68,714 रुपये रहा.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के तहत सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,587
995- 47,396
916- 43,590
750- 35,690
585- 27,838
सिल्वर 999- 68,975

वायदा कीमतों में तेजी

आखिरी कारोबार में सोने की हाजिर मांग मजबूत रही थी, जिसके कारण स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव 350 रुपये की तेजी के साथ 47,389 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 350 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,389 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 10,648 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: