विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2019

स्कूल में टीचरों ने छात्राओं की जबरन उतरवाई लेगिंग्स, पहली क्लास की बच्ची बोली - टिफिन टाइम में...

इस मामले पर कोलकाता, पश्चिम बंगाल की शिक्षा मंत्री पार्था चैटर्जी ने कहा, 'हम इस मामले पर सख्त एक्शन लेंगे और इस बारे में आईसीएसई बोर्ड से बात करेंगे.'

स्कूल में टीचरों ने छात्राओं की जबरन उतरवाई लेगिंग्स, पहली क्लास की बच्ची बोली - टिफिन टाइम में...
ये मामला पश्चिम बंगाल के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल का है
पश्चिम बंगाल:

पश्चिम बंगाल के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्राओं की लेगिंग्स जबरन उतरवा दी गईं. क्योंकि इन छात्राओं की लेगिंग्स का रंग स्कूल ड्रेस से मैच नहीं कर रहा था. ऐसा कहना है इस छात्राओं के परिवार वालों का. ये मामला 18 नवंबर का है और अगले दिन स्कूल के बाहर माता-पिता ने स्कूल के खिलाफ प्रोटेस्ट किया. 

इन लोगों का कहना है, नौ से पांच साल तक की ये बच्चियां सर्दियां आते ही स्कूल में लेगिंग्स पहनकर जाती हैं, ताकि इनकी टांगों में ठंड ना लगे. इस सोमवार मौसम ठंडा था, इसलिए ज्यादातर बच्चियां स्कूल ड्रेस के साथ लेगिंग्स पहनकर गई थी.

पहली कक्षा में पढ़ रही एक छात्रा के पिता ने बताया 'जब मेरी बेटी स्कूल से वापस घर आई तो मैंने देखा उसकी लेगिंग्स नहीं थी.जब मैंने उससे पूछा कि बेटा आप जो सुबह लेगिंग्स पहनकर कर गए थे वो कहां गई? तो उसने जवाब दिया कि क्लास टीचर ने टिफिन टाइम में वो उतरवा ली.'

आगे इस पिता ने बताया 'मुझे पता चला टीचरों ने ऐसा प्रिंसिपल के कहने पर किया और मेरी बेटी पिछले दो सालों से लेगिंग्स पहन रही है. जब हमने प्रिंसिपल से बात की तो उसने इस बात के लिए माफी मांगी और बताया कि बच्चों की लेगिंग्स जबरन नहीं उतरवाई गई बल्कि स्कूल ड्रेस से मैच ना होने पर उनकी लेगिंग्स को सबमिट कर लिया गया.'

इस मामले पर कोलकाता, पश्चिम बंगाल की शिक्षा मंत्री पार्था चैटर्जी ने कहा, 'हम इस मामले पर सख्त एक्शन लेंगे और इस बारे में आईसीएसई बोर्ड से बात करेंगे.'

और खबरें पढ़ें यहां...

सड़क किनारे पड़ा था बीमार बंदर, मेनका गांधी ने Photo देख भिजवाई गाड़ी और...

गाड़ी चलाने के लिए दुनिया का सबसे खराब शहर है ये, ड्राइविंग सिटीज इंडेक्स में मिली 100वीं रैंक

धूम्रपान करने वाले शख्स ने दान किए फेफड़े, डॉक्टरों ने Video में दिखाया लंग्स का हाल

दिल्ली में खुला Oxygen Bar, जो 299 की शुरुआती कीमत में दे रहा शुद्ध हवा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: