विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2011

दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने गिलानी को रोका

New Delhi: हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख और अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी को दिल्ली पुलिस के सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर रोक दिया। पुलिस के मुताबिक काले धन को वैध बनाने से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए उन्हें लोधी रोड स्थित कार्यालय ले जाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "गिलानी श्रीनगर जाने वाली एक उड़ान में सवार होने वाले थे लेकिन दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक लिया। बाद में उन्हें पूछताछ के लिए लोधी रोड स्थित दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के कार्यालय ले जाया गया।" पुलिस ने पिछले महीने गिलानी से दिल्ली नहीं छोड़ने के लिए कहा था क्योंकि हवाला मामले में उनसे पूछाताछ की जानी थी। उल्लेखनीय है कि हवाला मामले की जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्ीन के चार कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। मोहम्मद सिद्दीक गनई, गुलाम गिलानी लालू, फारुक अहमद डागा और गुलाम मोहम्मद भट्ट को 22 जनवरी को जम्मू एवं कश्मीर से गिरफ्तार किया था। पुलिस रिमांड के दौरान गुलाम मोहम्मद भट्ट ने पुलिस को गिलानी और अपने संगठन के बीच वित्तीय लेन-देन के बारे में बताया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुर्रियत कॉन्फ्रेस, दिल्ली हवाई अड्डा, गिलानी, रोका