विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

दिल्ली एयरपोर्ट पर नए नोटों में 54 लाख रुपयों के साथ नाइजीरिया के व्यक्ति को रोका गया

दिल्ली एयरपोर्ट पर नए नोटों में 54 लाख रुपयों के साथ नाइजीरिया के व्यक्ति को रोका गया
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर नए नोटों में करीब 54 लाख रुपये लेकर यात्रा कर रहे एक नाइजीरियाई व्यक्ति को आज रोका गया. अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ कर्मियों ने यहां से कोयंबतूर जा रहे एक नाइजीरियाई व्यक्ति को करीब ढाई बजे रात में हवाईअड्डे पर रोका.

उन्होंने बताया, कर और सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ जानकारी साझा किए जाने के बाद नाइजीरियाई व्यक्ति को यात्रा करने की अनुमति दी गईं. व्यक्ति के पास 58 लाख रुपये से अधिक की राशि थी, जिसमें 53.78 लाख रुपये नए नोटों में और 4.29 लाख रुपये पुराने नोटों में थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, 54 लाख बरामद, Delhi, Delhi Airport, 54 Lakh Seized
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com