प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने बुधवार को मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सोमनाथ झा को सम्मानित किया जिन्होंने आजादी के बाद से शहीद हुए 21,000 सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 183 दिनों में देश के 29 राज्यों में साइकिलिंग की. 58 साल के सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी ने 43,528 मिनट में 11,000 किलोमीटर साइकिल चलाई. उन्होंने इनमें से हर शहीद को दो मिनट समर्पित किए.
झा ने बुधवार को यहां अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपना सफर पूरा किया और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के राष्ट्र को समर्पित किए जाने पर इस तरह का दूसरा अभियान शुरू करने का प्रण लिया. जनरल रावत ने झा की उपलब्धि की सराहना करते हुए सेना के कमांडरों के वार्षिक सम्मेलन में उन्हें सम्मानित किया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
झा ने बुधवार को यहां अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपना सफर पूरा किया और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के राष्ट्र को समर्पित किए जाने पर इस तरह का दूसरा अभियान शुरू करने का प्रण लिया. जनरल रावत ने झा की उपलब्धि की सराहना करते हुए सेना के कमांडरों के वार्षिक सम्मेलन में उन्हें सम्मानित किया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं