बेंगलुरु:
बेंगलुरु शहर में पिछले तीन हफ़्तों के दौरान चेन स्नैचिंग की 40 वारदात हुईं हैं। हालांकि पुलिस ने पांच अपराधियों को पकड़ा है जिन्होंने हाल में हुए चेन छीनने की वारदातों को अंजाम दिया था।
फिलहाल इन सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और इनके पास से तक़रीबन 20 लाख रुपये के सोने की चेन बरामद की गयी है।
बेंगलुरु पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (विधि व्यवस्था और अपराध) पी हरिशेखरण के मुताबिक इस शहर में हुए ज्यादातर चेन स्नैचिंग की वारदातों को उत्तर प्रदेश के शामली के दो भाइयों के गैंग ने अंजाम दिया है। इस गैंग का सरगना शामली का छत्रसेन और उसका भाई राकेश है। ये दोनों 15 से 20 हज़ार रुपये में अपराधियों को भाड़े पर लेते हैं। उनसे बेंगलुरु में चेन स्नैचिंग करवाते हैं और फिर लूटी हुए चेन दिल्ली में बेच देते हैंl इनमे ज्यादातर मंगलसूत्र है।
पुलिस के मुताबीक भंवरिया ट्राइब गैंग भी यहां काफी सक्रिय है और इसके बाद बेंगलुरु शहर से सटे तमिलनाडु के कृष्णागिरि और धर्मपुरी के अपराधी गैंग्स चेन स्नैचिंग कर शहर छोड़ देते हैं और कुछ दिनों के बाद दुबारा सक्रिय हो जाते हैं।
बेंगलुरु पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (विधि व्यवस्था और अपराध) पी हरिशेखरण का दावा है कि धर्मपुरी कृष्णागिरि गैंग ने जिन बाइक्स का इस्तेमाल छीनझपट में किया उनकी पहचान के साथ-साथ चेन स्नैचर की शिनाख्त भी कर ली गयी है और जल्द ही इन सभी को पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ-साथ शामली और दिल्ली में पुलिस की विशेष टीमें भेजी गयी हैं और इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ भी तालमेल कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल इन सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और इनके पास से तक़रीबन 20 लाख रुपये के सोने की चेन बरामद की गयी है।
बेंगलुरु पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (विधि व्यवस्था और अपराध) पी हरिशेखरण के मुताबिक इस शहर में हुए ज्यादातर चेन स्नैचिंग की वारदातों को उत्तर प्रदेश के शामली के दो भाइयों के गैंग ने अंजाम दिया है। इस गैंग का सरगना शामली का छत्रसेन और उसका भाई राकेश है। ये दोनों 15 से 20 हज़ार रुपये में अपराधियों को भाड़े पर लेते हैं। उनसे बेंगलुरु में चेन स्नैचिंग करवाते हैं और फिर लूटी हुए चेन दिल्ली में बेच देते हैंl इनमे ज्यादातर मंगलसूत्र है।
पुलिस के मुताबीक भंवरिया ट्राइब गैंग भी यहां काफी सक्रिय है और इसके बाद बेंगलुरु शहर से सटे तमिलनाडु के कृष्णागिरि और धर्मपुरी के अपराधी गैंग्स चेन स्नैचिंग कर शहर छोड़ देते हैं और कुछ दिनों के बाद दुबारा सक्रिय हो जाते हैं।
बेंगलुरु पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (विधि व्यवस्था और अपराध) पी हरिशेखरण का दावा है कि धर्मपुरी कृष्णागिरि गैंग ने जिन बाइक्स का इस्तेमाल छीनझपट में किया उनकी पहचान के साथ-साथ चेन स्नैचर की शिनाख्त भी कर ली गयी है और जल्द ही इन सभी को पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ-साथ शामली और दिल्ली में पुलिस की विशेष टीमें भेजी गयी हैं और इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ भी तालमेल कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चेन झपटमार, चेन स्नैचिंग, यूपी के गैंग, बेंगलुरु पुलिस, Gangs From Up, Chain Snatching, Bangalore Police