विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2015

FTII छात्रों ने भूख हड़ताल खत्म की, 29 सितंबर को सरकार के साथ बातचीत

FTII छात्रों ने भूख हड़ताल खत्म की, 29 सितंबर को सरकार के साथ बातचीत
FTII छात्रों के विरोध-प्रदर्शन का फाइल फोटो...
पुणे: भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान यानी FTII के आंदोलनरत छात्रों ने सरकार द्वारा 29 सितंबर को मुंबई में निर्धारित एक बैठक में उनके मुद्दों के हल के उद्देश्य से बातचीत के लिए बुलाने के न्यौते के जवाब में आज 18 दिनों से चली आ रही अपनी भूख हड़ताल वापस ले ली।
 

संस्थान के प्रमुख पद पर अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एफटीआईआई छात्र संघ (एफएसए) के प्रतिनिधि रंजीत नायर ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए 'भूख हड़ताल' वापस ली जा रही है।
 

छात्रों ने कल कहा था कि अगर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय बातचीत के लिए तारीख और स्थल की पुष्टि करता है तो वे बातचीत का रास्ता साफ करने के लिए अपनी भूख हड़ताल वापस लेने को तैयार हैं।
 

नायर ने कहा, 'सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने हमारे पत्र का जवाब देते हुए 28 तारीख को मुंबई में फिल्म्स डिवीजन में बैठक निर्धारित की।' गौरतलब है कि छात्र संघ ने कल मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा था कि अगर मंत्रालय बातचीत के लिए तारीख निर्धारित करता है तो वे भूख हड़ताल वापस लेने के लिए तैयार है।

(इनपुट भाषा समाचार एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एफटीआईआई, भूख हड़ताल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, गजेंद्र चौहान, FTII, Ftii Student Protest, Ftii Hunger Strike, Information & Broadcasting Ministry, FTII Gajendra Chauhan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com