मणिपुर में रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चार शक्तिशाली बम विस्फोट हुए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बम विस्फोटों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि दो बम विस्फोट इम्फाल में उपायुक्त कार्यालय के नजदीक राजधानी परिसर में उस समय हुए, जब कांगला में सुबह करीब आठ बजकर 25 मिनट पर मार्च पास्ट चल रहा था। राज्यपाल वीके दुग्गल और अन्य हस्तियां गणतंत्र दिवस समारोह में मौजूद थीं। सूत्रों ने बताया कि एक विस्फोट वीआईपी परिसर के नजदीक हुआ और दूसरा विस्फोट याइकुला क्षेत्र में हुआ।
अन्य दो विस्फोट पूर्वाह्न करीब 11 बजे शहर के बाहरी इलाकों चिंगमीरोंग और चिंगामाखा में हुए। यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट, पीपुल्स रेवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेईपाक, कांगलेई यावोल कान लूप और कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी जैसे उग्रवादी संगठनों की समन्वय समिति ने गणतंत्र दिवस समारोह के बहिष्कार का आह्वान किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं