विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

गणतंत्र दिवस पर मणिपुर में दो विस्फोट, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

गणतंत्र दिवस पर मणिपुर में दो विस्फोट, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
इफांल: गणतंत्र दिवस पर पूर्वी और पश्चिम इम्फाल में संदिग्ध उग्रवादियों ने सामानांतर रूप से दो शक्तिशाली बम विस्फोट किए. पुलिस ने बताया कि विस्फोट में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन एक दीवार क्षतिग्रस्त हुई है. उन्होंने बताया कि एक विस्फोट आज सुबह साढ़े आठ बजे इम्फाल के पश्चिम जिले के शिंगमई में हाउ ग्राउंड पर हुआ.

पुलिस ने बताया कि दूसरा विस्फोट लगभग इसी समय इम्फाल के पश्चिमी जिले में 69 सीआरपीएफ बटालियन बैरक के पास मंत्रीपुखरी में हुआ.

गणतंत्र दिवस का आधिकारिक समारोह कांगला के पुराने महल परिसर में आयोजित किया गया था जहां राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने सलामी ली.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गणतंत्र दिवस, इंफाल, मणिपुर में धमाके, Republic Day, Manipur, Blast In Manipur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com