विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2021

पूर्व PM एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी हुए कोरोना पॉजिटिव, कहा- PM मोदी के ऑफर ने दिल छू लिया

मंगलवार को कर्नाटक में करीब 3000 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 21 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही बेंगलुरू शहर में करीब 1984 मामले आए हैं.

पूर्व PM एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी हुए कोरोना पॉजिटिव, कहा- PM मोदी के ऑफर ने दिल छू लिया
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा.
बेंगलूरु:

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी दोनों ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद यह जानकारी दी, साथ ही बताया कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. 87 वर्षीय देवगौड़ा ने ट्वीट किया, 'मेरी पत्नी चेन्नम्मा और मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. हमने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आइसोलेट कर लिया है. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए, वे खुद की जांच करवा लें. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं.'

जनता दल सेक्यूलर के वरिष्ठ नेता दक्षिण बेंगलुरू में रहते हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते बताया, 'पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से बात की और उनके और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जाना. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

इस पर देवगौड़ा ने पीएम मोदा का शुक्रिया अदा किया. देवगौड़ा ने ट्वीट किया, 'मैं शुक्रगुजार हूं कि पीएम मोदी ने कॉल करके मेरे स्वास्थ्य के बारे में जाना. उन्होंने मुझे ऑफर दिया कि मैं किसी भी शहर के किसी भी अस्पताल में इलाज करा सकता हूं, इस ऑफर ने दिल छू लिया. मैंने उन्हें भरोसा दिलाया कि बेंगलुरू में मेरा अच्छा इलाज किया जा रहा है, पर मैं उन्हें सूचित करता रहूंगा.'

बता दें, मंगलवार को कर्नाटक में करीब 3000 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 21 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही बेंगलुरू शहर में करीब 1984 मामले आए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com