
पूर्व न्यायाधीश सीएस कर्णन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूर्व न्यायाधीश सीएस कर्णन को 20 जून को कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया था
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 6 माह के कारावास की सजा सुनाई थी
वह उस समय कलकत्ता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थे
यह भी पढ़ें : जस्टिस कर्णन ने CJI खेहर समेत 7 अन्य जजों को सुनाई पांच साल कैद की सजा
पुलिस से करीब एक महीने तक बचते रहे कर्णन को 20 जून को कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया था. उच्चतम न्यायालय ने 9 मई को उन्हें 6 माह के कारावास की सजा सुनाई थी. वह उस समय कलकत्ता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थे. कर्णन उच्च न्यायालय के एकमात्र ऐसे न्यायाधीश हैं जिन्हें पद पर रहते हुए यह सजा सुनाई गई थी.
यह भी पढ़ें : एसएसकेएम से अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद प्रेसीडेंसी जेल अस्पताल भेजे गए कर्णन
कर्णन के अधिवक्ता मैथ्यू जे नेदमपुरा ने कहा कि पूर्व न्यायाधीश की आत्मकथा लिखने की योजना है.
पूर्व न्यायाधीश पेंशन और सेवानिवृत्ति संबंधी कुछ औपचारिकताओं के लिए कुछ दिन शहर में रहेंगे.इसके बाद वह चेन्नई रवाना हो जाएंगे. नेदमपुरा ने बताया कि इन छह माह में कर्णन का वजन कम हुआ है. उन्होंने बताया कि पूर्व न्यायाधीश अब कुछ सप्ताह अपने परिवार के सदस्यों के साथ बिताएंगे.
यह भी पढ़ें : जस्टिस सीएस कर्णन मामला : सुप्रीम कोर्ट का राहत देने से इनकार
पूर्व प्रधान न्यायाधीश जीएस खेहर की अध्यक्षता वाली 7 सदस्यीय पीठ ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को कर्णन को हिरासत में लेने का निर्देश दिया था. उस दौरान कर्णन और उच्चतम न्यायालय के बीच कई माह तक गतिरोध देखने को मिला था. इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने अवमानना के एक मामले में कर्णन की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था.
VIDEO : सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कर्णन को 6 महीने की सजा सुनाई
कर्णन ने 1983 में वकील के रूप में तमिलनाडु बार काउंसिल में अपना पंजीकरण कराया था. उन्हें 2009 में मद्रास उच्च न्यायालय में जज नियुक्त किया गया. 11 मार्च, 2016 को उनका तबादला कलकत्ता उच्च न्यायालय में कर दिया गया था.
(इनपुट -भाषा)