विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2014

लुधियाना : ड्यूटी पर नहीं थी डॉक्टर, एक दिन में पांच बच्चों की मौत

लुधियाना के सरकारी अस्पताल में पांच बच्चों की मौत

लुधियाना:

लुधियाना के सरकारी अस्पताल में रविवार को पांच नवजात बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कल यहां 19 डिलिवरी के केस आए, जिसमें पांच नवजातों की मौत हो गई। इन नवजात बच्चों की मौत का आरोप डॉक्टर अल्का मित्तल पर लग रहा है, क्योंकि वह ड्यूटी से गायब थीं।

डॉक्टर उस वक्त अस्पताल पहुंचीं जब नवजात बच्चों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले अल्का मित्तल को ड्यूटी से नदारद रहने के मामले में नोटिस दिया गया था हालांकि अब तक उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया है।

वहीं इस पूरे मामले में लुधियाना के सिविल सर्जन बचाव करते दिखे। फिलहाल इस मामले में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव और परिवार कल्याण विभाग के निदेशक को जांच कराने के आदेश दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लुधियाना, सरकारी अस्पताल, पांच बच्चों की मौत, अल्का मित्तल, डॉक्टर की लापरवाही, Newborns Baby Die, Ludhiana Hospital, Ludhiana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com