फाइल फोटो
नई दिल्ली:
ओडिशा में स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की पारादीप रिफाइनरी की एक इकाई में मंगलवार को एक जगह आग लग गई. आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया.
आईओसी ने बयान में कहा कि दुर्घटना में किसी के भी घायल होने की जानकारी नहीं है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. रिफाइनरी की अन्य इकाइयों का परिचालन सामान्य रूप से जारी है.
यह भी पढ़ें - IOCL ने निकाली जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी
बयान में कहा गया कि मंगलवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर एफसीसी-इंडमैक्स में मामूली आग लग गई. आग को तुरंत ही काबू कर लिया गया. हादसे की वजह से कोई भी कर्मचारी के घायल या संपत्ति को क्षति नहीं हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं