दहेज की मांग को लेकर स्वयंभू साध्वी राधे मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दहेज की मांग को लेकर स्वयंभू साध्वी राधे मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुंबई:

स्वयंभू साध्वी राधे मां के खिलाफ एक महिला ने उसके सास-ससुर को दहेज के लिए उकसाने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। उस महिला के सास-ससुर राधे मां के अनुयाई हैं।

आध्यात्मिक गुरु और उस महिला के सास-ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के एक दिन बाद पुलिस ने कहा कि वह आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है। महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर उसने 'मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न' झेला है।

कांदीवली थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर मुकुंद पवार ने कहा, '32 साल की एक विवाहित महिला ने अपने सास-ससुर के साथ-साथ राधे मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है।'

महिला ने कहा कि उसके सास-ससुर और परिवार के सदस्य राधे मां के अनुयाई हैं। उन्होंने उन्हें दहेज मांगने और मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताड़ित करने को उकसाया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने राधे मां और पीड़िता के पति समेत सात आरोपियों को नामजद किया है।