विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2022

राधे मां के हैंडसम बेटे को देख भूल जाएंगे बॉलीवुड हीरो, इंस्पेक्टर अविनाश से कर रहे हैं डेब्यू- PHOTOS

राधे मां के बेटे का नाम हरजिंदर सिंह है और रणदीप हुड्डा के साथ 'इंस्पेक्टर अविनाश' उनकी अगली वेब सीरीज है. इस सीरीज में वे अहम भूमिका में देखे जाएंगे.

राधे मां के हैंडसम बेटे को देख भूल जाएंगे बॉलीवुड हीरो, इंस्पेक्टर अविनाश से कर रहे हैं डेब्यू- PHOTOS
राधे मां फोटो
नई दिल्ली:

राधे मां को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. राधे मां को दुनियाभर में करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि राधे मां का एक बेटा भी है, जो कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उन्हें ड्रीम गर्ल और आई एम बन्नी जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. राधे मां के बेटे का नाम हरजिंदर सिंह है और रणदीप हुड्डा के साथ 'इंस्पेक्टर अविनाश' उनकी अगली वेब सीरीज है. इस सीरीज में वे अहम भूमिका में देखे जाएंगे. जब से लोगों को इस बारे में पता चला है, तब से वे हरजिंदर को वेब सीरीज में देखने को बेताब हैं. 

राधे मां के बेटे हरजिंदर सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही क्रिकेटर या फिर एक्टर बनना चाहते थे. उन्होंने कहा, "मेरे दो ही शौक रहे हैं. मुझे क्रिकेटर बनना था और दूसरा एक्टर. जितना मैं जानता हूं क्रिकेटर की एक उम्र होती है. एक वक्त था जब एक्टिंग की भी उम्र थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब आप कभी भी कैमरे के सामने आ सकते हैं. बस युवा किरदार नहीं कर सकते हैं वरना हमेशा एक्टिंग कर सकते हैं. मैं एमआईटी पुणे से पढ़ा हूं. वहां पर जो भी इवेंट्स होते थे तो मैं उनमें लगा ही रहता था. वहां से धीरे धीरे धीरे फिर लिंक निकलता चला गया. मुझे यह भी समझ में आ चुका था कि स्टेज पर रहना मुझे खुशी देता है". 

aksrm5e

हरजिंदर सिंह फोटो

vvollojg

हरजिंदर सिंह फोटो

4ro8i8k8

हरजिंदर सिंह फोटो

वहीं रणदीप हुड्डा के साथ काम करने के अपने अनुभव को लेकर हरजिंदर कहते हैं, "उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा. एक एक्टर के तौर पर वह मुझे बहुत पसंद हैं. मैंने उन्हें लखनऊ शूटिंग में बताया था कि मैं कई बार कई फिल्में सिर्फ उनकी वजह से देखने गया हूं वरना मैं नहीं जाता था". हरजिंदर ने बताया के उनके पास कुछ और बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं, लेकिन उनके बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी. 

ये भी देखें: रणवीर सिंह, अनन्या पांडे और निम्रत कौर समेत कई सेलिब्रिटी एयरपोर्ट पर आए नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Radhe Maa, Radhe Maa Son, Radhe Maa Son Harjinder Singh, राधे मां, राधे मां के बेटे की फोटो, Radhe Maa Son Photos, राधे मां का बेटा, Harjinder Singh Instagram, Harjinder Singh Latest Photos, Harjinder Singh Inspector Avinash, Randeep Hooda, Urvashi Rautela
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com