
कुलगाम में गश्त करते पुलिस कर्मी.
कुलगाम:
कश्मीर घाटी में पुलिस वालों को इन दिनों धमकियां खुले आम मिल रही हैं, कभी आतंकवादियों से तो कभी अलगवादियों से. इस वजह से कई-कई दिन तक पुलिस कर्मी अपने घर भी नहीं जाते हैं.
कुलगाम के एसएसपी श्रीधर पाटिल दक्षिण कश्मीर की सड़कों में आपको पेट्रोलिंग करते हुए अक्सर दिखाई देते हैं. वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि उनके सहयोगियों में विश्वास दुबारा पैदा हो. श्रीधर पाटिल ने एनडीटीवी इंडिया को बताया "ज्यादातर पुलिस वाले कश्मीरी हैं, इसीलिए डरते हैं. घर नहीं जाते हैं इसलिए थानो में ही सोते हैं."
दरअसल घाटी में पुलिस वालों को आम तौर पर धमकियां मिल रही हैं. हिज्बुल मुजाहिदीन ने पुलिस वालों को नौकरी छोड़कर उनका साथ देने के लिए कहा है. यही नहीं, अलगावादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने पुलिस वालों के नाम लेकर लोगों को उन पर हमला करने को कहा है.
डीआईजी दक्षिण कश्मीर नीतीश कुमार का कहना है कि "कई ऐसे मामले सामने आए हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि अगर धमकी मिलती है तो उनके आसपास वाले ही उन्हें बचाते भी हैं."
एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक कई पुलिस वालों ने अपने इस्तीफे दे दिए हैं. कई डर के मारे अपने घर नहीं जाते हैं. यही वजह है कि अब अंदरूनी इलाकों में सेना तैनात की गई है. आजकल किसी की गिरफ्तारी करने जब लोकल पुलिस जाती है तो उसके साथ सेना की एक टुकड़ी भी होती है.
उधर दक्षिण कश्मीर में बताया जा रहा है कि कई नौजवान लड़के घर से गायब हैं. माना जा रहा है कि वे हिज्बुल से जुड़ गए हैं.
कुलगाम के एसएसपी श्रीधर पाटिल दक्षिण कश्मीर की सड़कों में आपको पेट्रोलिंग करते हुए अक्सर दिखाई देते हैं. वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि उनके सहयोगियों में विश्वास दुबारा पैदा हो. श्रीधर पाटिल ने एनडीटीवी इंडिया को बताया "ज्यादातर पुलिस वाले कश्मीरी हैं, इसीलिए डरते हैं. घर नहीं जाते हैं इसलिए थानो में ही सोते हैं."
दरअसल घाटी में पुलिस वालों को आम तौर पर धमकियां मिल रही हैं. हिज्बुल मुजाहिदीन ने पुलिस वालों को नौकरी छोड़कर उनका साथ देने के लिए कहा है. यही नहीं, अलगावादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने पुलिस वालों के नाम लेकर लोगों को उन पर हमला करने को कहा है.
डीआईजी दक्षिण कश्मीर नीतीश कुमार का कहना है कि "कई ऐसे मामले सामने आए हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि अगर धमकी मिलती है तो उनके आसपास वाले ही उन्हें बचाते भी हैं."
एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक कई पुलिस वालों ने अपने इस्तीफे दे दिए हैं. कई डर के मारे अपने घर नहीं जाते हैं. यही वजह है कि अब अंदरूनी इलाकों में सेना तैनात की गई है. आजकल किसी की गिरफ्तारी करने जब लोकल पुलिस जाती है तो उसके साथ सेना की एक टुकड़ी भी होती है.
उधर दक्षिण कश्मीर में बताया जा रहा है कि कई नौजवान लड़के घर से गायब हैं. माना जा रहा है कि वे हिज्बुल से जुड़ गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कश्मीर घाटी, पुलिस कर्मियों को धमकी, आतंकवाद, दक्षिण कश्मीर, कुलगाम, Kashmir Valley, Terrorism, South Kashmir, Kulgam, Fear In Police