विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2015

यूपी के फतेहपुर में आम तोड़ने के विवाद में नाबालिग लड़की को कथित रूप से जिंदा जलाया

यूपी के फतेहपुर में आम तोड़ने के विवाद में नाबालिग लड़की को कथित रूप से जिंदा जलाया
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आम तोड़ने के विवाद में एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से ज़िंदा जलाए जाने का मामला सामने आया है।

लड़की के घरवालों ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले एक शख्स और उसके साथी देर रात उनके घर में घुस आए और उन्होंने उनकी बेटी को जमकर पीटा और उसके बाद मिट्टी का तले डालकर उनकी बेटी को आग के हवाले कर दिया। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने पिता की निशानदेही पर चार लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों आरोपियों की तलाश जारी है।

मृत लड़की के पिता का कहना है कि उनके आम के बाग में कुछ लोग जबरन आम तोड़ रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया था। इसी बात से नाराज होकर पड़ोस में रहने वाले शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लड़की को जिंदा जलाया, फतेहपुर, आम तोड़ने पर विवाद, उत्तर प्रदेश में अपराध, आम को लेकर झगड़ा, Girl Burnt Alive, Fatehpur, Crime In Uttar Pradesh