विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

हिसार के पास बस में विस्फोट रासायनिक पाउडर से हुआ था, किसान गिरफ्तार

हिसार के पास बस में विस्फोट रासायनिक पाउडर से हुआ था, किसान गिरफ्तार
चंडीगढ़: हरियाणा के फतेहाबाद जिला स्थित भूना में एक निजी बस के अंदर रासायनिक पाउडर रखी एक बोतल में विस्फोट होने से एक दंपति के घायल होने के मामले में हरियाणा पुलिस ने रासायनिक पाउडर रखने के आरोप में एक किसान को गिरफ्तार किया है।

बहरहाल, पुलिस ने घटना के संबंध में किसी गड़बड़ी या आतंकी कोण होने से इनकार किया है। पुलिस ने बताया कि पेशे से किसान 37 वर्षीय मुकेश अपने साथ रासायनिक पाउडर ले जा रहा था, जिसका उपयोग आमतौर विस्फोट कर पक्षियों को डराने या खेतों से जानवरों को भगाने के लिए किया जाता है।

जानवरों को भगाने के लिए करता था पाउडर का इस्तेमाल
उन्होंने बताया, ‘‘बीती रात फतेहाबाद के जंदली कलां के रहने वाले मुकेश को गिरफ्तार किया गया। उसने 200 एकड़ जमीन पट्टे पर ली थी और पोटाश एवं सल्फर से युक्त इस पाउडर का इस्तेमाल वह विस्फोट कर जानवरों और पक्षियों को भगाने के लिए करने वाला था।’’

बोतल अपने आप गर्म हो उठी, फिर हुआ विस्फोट
फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक ओ पी नरवाल ने बताया, उस दिन किसान उसी बस में अपने पॉकेट में एक बोतल के अंदर रासायनिक पाउडर लेकर जा रहा था। लिहाजा, बोतल अपने आप गर्म हो उठी और नतीजतन उसमें विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि लापरवाही से खतरनाक रासायनिक पाउडर रखने और अन्य लोगों का जीवन खतरे में डालने के लिए कानून की संबंधित धाराओं के तहत मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

खेत में भाग गया था मुकेश
उन्होंने बताया, बस में खलबली मच गई। मुकेश ने हमें बताया कि इस प्रक्रिया में उसका कुर्ता जल गया। वह डर कर बस से नीचे उतरा और भागते हुए खेत में घुस गया। उसने खेत में ही अपना जला कुर्ता फेंक दिया जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया।’



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिसार, फतेहाबाद, बस में धमाका, Hisar, Fatehabad, Blast In Bus
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com