केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) की वजह से कई सड़कों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. दिल्ली-नोएडा लिंक रोड को भी ट्रैफिक के लिए बंद किया गया है. लोगों को दिल्ली आने के लिए लिंक रोड के बजाये डीएनडी (DND) का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. किसान आंदोलन को देखते हुए कई रास्तों को बंद करने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, "गाजियाबाद से दिल्ली के लिए NH-24 पर गाजीपुर बॉर्डर को भी किसान आंदोलन के चलते बंद किया गया है. लोगों को दिल्ली आने के लिए एनएच 24 का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी गई है. दिल्ली आने के लिए अप्सरा, भोपरा और डीएनडी का उपयोग करने के लिए कहा गया है."
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 5, 2020
The chilla border on Noida link road is closed for traffic from Noida to Delhi due to farmers protests near Gautam Budh Dwar. People are advised to avoid Noida link road for coming to Delhi and use DND.
किसानों के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े रहने के मद्देनजर सिंघु औचंदी, लांपुर, पियाओ मनियारी बॉर्डर आज भी बंद हैं. NH-44 भी दोनों तरफ से बंद है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को साफियाबाद, सबोली, NH-8, भोपुरा बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर या पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने की सलाह दी.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 5, 2020
The Gazipur border on on NH 24 is closed for traffic from Gaziabad to Delhi due to farmers protests . People are advised to avoid NH 24 for coming to Delhi and use Apsara/ Bhopra/DND for coming to Delhi.
दिल्ली और हरियाणा के बीच ढांसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन/ बजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं. दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘बडोसराय बॉर्डर केवल कार और दो-पहिया जैसे हल्के वाहनों के लिए खुला है. झटीकरा बॉर्डर केवल दो-पहिया वाहनों के लिए खुला है.''
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 5, 2020
Tikri, Jharoda Borders are closed for any Traffic Movement.
Badusarai Border is open only for Light Motor Vehicle like Cars and two wheelers.
यातायात पुलिस ने कहा कि मुकरबा चौक और जीटीके रोड पर मार्ग परिवर्तित किया गया है. बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड, एनएच-44 पर जाने से बचने की सलाह दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं