विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2020

किसान आंदोलन : दिल्ली आने वाले कई रास्ते बंद, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

यातायात पुलिस ने कहा कि मुकरबा चौक और जीटीके रोड पर मार्ग परिवर्तित किया गया है. बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड, एनएच-44 पर जाने से बचने की सलाह दी गई है. 

किसान आंदोलन : दिल्ली आने वाले कई रास्ते बंद, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
किसानों के प्रदर्शन की वजह से कई रास्ते बंद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) की वजह से कई सड़कों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. दिल्ली-नोएडा लिंक रोड को भी ट्रैफिक के लिए बंद किया गया है. लोगों को दिल्ली आने के लिए लिंक रोड के बजाये डीएनडी (DND) का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. किसान आंदोलन को देखते हुए कई रास्तों को बंद करने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.   

ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, "गाजियाबाद से दिल्ली के लिए NH-24 पर गाजीपुर बॉर्डर को भी किसान आंदोलन के चलते बंद किया गया है. लोगों को दिल्ली आने के लिए एनएच 24 का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी गई है. दिल्ली आने के लिए अप्सरा, भोपरा और डीएनडी का उपयोग करने के लिए कहा गया है." 

किसानों के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े रहने के मद्देनजर सिंघु औचंदी, लांपुर, पियाओ मनियारी बॉर्डर आज भी बंद हैं. NH-44 भी दोनों तरफ से बंद है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को साफियाबाद, सबोली, NH-8, भोपुरा बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर या पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने की सलाह दी. 

दिल्ली और हरियाणा के बीच ढांसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन/ बजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं. दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘बडोसराय बॉर्डर केवल कार और दो-पहिया जैसे हल्के वाहनों के लिए खुला है. झटीकरा बॉर्डर केवल दो-पहिया वाहनों के लिए खुला है.'' 

यातायात पुलिस ने कहा कि मुकरबा चौक और जीटीके रोड पर मार्ग परिवर्तित किया गया है. बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड, एनएच-44 पर जाने से बचने की सलाह दी गई है. 

वीडियो: दिल्ली बॉर्डर पर तमाम चुनौतियों के साथ डटे हैं किसान

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: