विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2020

उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में खुदाई रुकी, 1000 साल पुरानी संरचना मिली

पुरातत्वविद ने कहा- चारों तरफ़ खुदाई की जाए तो 2600 साल पहले के शासकों द्वारा कराए गए निर्माण और यहां तक कि उज्जैन के राजा रहे विक्रमादित्य के काल के अवशेष भी निकल सकते हैं

उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में खुदाई रुकी, 1000 साल पुरानी संरचना मिली
उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर (प्रतीकात्मक फोटो).
उज्जैन:

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) के विस्तार के लिए की जा रही खुदाई के दौरान करीब 1000 साल पुरानी संरचना के अवशेष मिले हैं जिसके बाद खुदाई रोक दी गई है. मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने शनिवार को बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर सती मंदिर के पास प्रतीक्षा क्षेत्र, बगीचे और अन्य सुविधाओं को बनाने के लिए शुक्रवार को खुदाई 20 फीट तक पहुंच गई, तभी वहां कुछ पुरातन सीढ़ियां और मंदिर के अवशेष दिखाई दिए जिसके बाद खुदाई रोक दी गई.

मालूम हो कि उज्जैन का प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. उन्होंने बताया, ‘‘पुरातन अवशेष सामने आने पर खुदाई रोक दी गई और पुरातत्वविद डॉ रमन सोलंकी को इन प्राचीन संरचनाओं के बारे में सूचित कर दिया गया.'' उन्होंने कहा कि सोलंकी द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद खुदाई फिर से शुरू की जाएगी.

सोलंकी ने बताया कि ये अवशेष 1000 साल पुराने हो सकते हैं, क्योंकि इसको देखकर और इसकी बनावट से लगता है कि ये राजा भोज यानी परमार काल के हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस मंदिर की और गहराई एवं चारों तरफ़ खुदाई की जाए तो संभवतः 2600 साल पहले के जो शासक रहे थे, उनके निर्माण और यहां तक कि उज्जैन के राजा रहे विक्रमादित्य के काल के अवशेष भी निकल सकते हैं.

जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि स्थल पर आगे खुदाई विशेषज्ञों की देखरेख में की जाएगी ताकि ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व की हर चीज की रक्षा की जा सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पश्चिम बंगाल : गाय को बचाने की कोशिश में परिवार के 4 सदस्‍यों की मौत, मृतकों में 2 साल का बच्‍चा भी शामिल
उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में खुदाई रुकी, 1000 साल पुरानी संरचना मिली
ड्रोन कैमरों से रखी नजर, बिछाया गया जाल, जानें कैसे उदयपुर में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ
Next Article
ड्रोन कैमरों से रखी नजर, बिछाया गया जाल, जानें कैसे उदयपुर में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com