विज्ञापन
This Article is From May 15, 2020

देश में अनाज के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान, पिछले साल से एक करोड़ टन अधिक

देश में कुल अनाज का उत्पादन रिकॉर्ड 295.67 मिलियन टन होने की उम्मीद, कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्‍याण विभाग का तीसरा अग्रिम अनुमान

देश में अनाज के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान, पिछले साल से एक करोड़ टन अधिक
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बावजूद इस साल अनाज का रिकॉर्ड प्रोडक्शन होने का अनुमान है. कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्‍याण विभाग की तरफ से जारी 2019-20 के लिए मुख्‍य फसलों के उत्‍पादन के तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक देश में कुल अनाज का प्रोडक्शन रिकॉर्ड 295.67 मिलियन टन होने की उम्मीद है. ये 2018-19 के दौरान 285.21 मिलियन टन अनाज के उत्‍पादन की तुलना में 10.46 मिलियन टन अधिक है.

कृषि मंत्रालय के मुताबिक अगर पिछले पांच साल के औसत उत्पादन को देखा जाए तो 2019-20 के दौरान उत्‍पादन औसत की तुलना में 25.89 मिलियन टन अधिक रहने का अनुमान है. इसकी बड़ी वजह इस साल जून से सितम्बर 2019 के दौरान  दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक रहने को माना जा रहा है.

कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2019-20 के दौरान चावल का कुल उत्‍पादन रिकॉर्ड 117.94 मिलियन टन अनुमानित है जो पिछले पांच साल के 109.77 मिलियन टन औसत उत्‍पादन की तुलना में 8.17 मिलियन टन अधिक है. जबकि इस दौरान गेंहू का कुल उत्‍पादन रिकॉर्ड 107.18 मिलियन टन अनुमानित है. जो पिछले साल से 3.58 मिलियन टन अधिक है. जबकि पोषक/मोटे अनाजों का उत्‍पादन रिकॉर्ड 47.54 मिलियन टन अनुमानित है जो 2018-19  की तुलना में 4.48 मिलियन टन अधिक है. 

तीसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार 2019-20 के दौरान मुख्‍य फसलों के उत्‍पादन इस प्रकार हैं -
खाद्यान्‍न – 295.67 मिलियन टन (रिकार्ड)
चावल – 117.94 मिलियन टन (रिकार्ड)
गेंहू – 107.18 मिलियन टन (रिकार्ड)
पोषक / मोटे अनाज –47.54 मिलियन टन (रिकार्ड)
मक्‍का – 28.98 मिलियन टन (रिकार्ड)
दलहन – 23.01 मिलियन टन
तुअर – 3.75 मिलियन टन
चना – 10.90 मिलियन टन
तिलहन – 33.50 मिलियन टन (रिकार्ड)
सोयाबीन – 12.24 मिलियन टन
रेपसीड एवं सरसों – 8.70 मिलियन टन
मूंगफली – 9.35 मिलियन टन
कपास – 36.05 मिलियन गांठें (170 किलोग्राम प्रति गांठ) (रिकार्ड)
पटसन एवं मेस्‍टा – 9.92 मिलियन गांठें (180 किलोग्राम प्रति गांठ)
गन्‍ना –  358.14 मिलियन टन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com