अब मालगाड़ी के आखिरी डिब्‍बे में नहीं होगी गार्ड की तैनाती, हो जाएगी पुराने जमाने की बात

अब मालगाड़ी के आखिरी डिब्‍बे में नहीं होगी गार्ड की तैनाती, हो जाएगी पुराने जमाने की बात

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

खास बातें

  • मालगाड़ियों के आखिरी डिब्बे में गार्डों की तैनाती की व्यवस्था खत्म होगी
  • डिब्बे में ईओटीटी नाम का एक उपकरण लगाया जाएगा
  • डिब्बे में ईओटीटी नाम का एक उपकरण लगाया जाएगा
नई दिल्‍ली:

भारतीय रेलवे, मालगाड़ियों के आखिरी डिब्बे में गार्डों की तैनाती की व्यवस्था खत्म करेगी। वह एक नई प्रणाली स्थापित करने की प्रक्रिया में है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि ट्रेन चलते समय सभी डिब्बे एक दूसरे से जुड़े रहें।

ट्रेन के आखिरी डिब्बे में एंड ऑफ ट्रेन टेलीमेट्री (ईओटीटी) नाम का एक उपकरण लगाया जाएगा, जो इंजन के ड्राइवर और अंतिम बोगी के बीच संचार स्थापित करेगा।

रेलवे रोलिंग स्टाक सदस्य हेमंत कुमार ने कहा कि रेलवे ने 100 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर इस तरह की 1,000 प्रणालियां खरीदने के लिए एक परियोजना को मंजूरी दी है। ईओटीटी उपकरण के विनिर्देशन तैयार किए गए हैं और निविदाएं जल्द ही जारी की जाएंगी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com