विज्ञापन
This Article is From May 21, 2016

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़
प्रतीकात्मक फोटो
कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।  आतंकी एक रिहायशी इमारत में छिपे हैं। इमारत से रुक-रुक कर फायरिंग की आवाजें आ रही हैं। सेना और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन जारी है।

इससे पहले भी दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो आतंकी हुए थे ढेर
कुछ दिन पहले ही कश्मीर के शोपियान के फलीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। जिस जगह पर आतंकी मारा गया उस जगह से कुछ हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ था। कुपवाड़ा के जंगलों में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस गोलाबारी में भी एक आतंकी के मारा गया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, मुठभेड़, सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़, कुपवाड़ा, Jammu Kashmir, Encounter