विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2018

MP - राजस्थान चुनाव : आयोग ने दाखिल किया हलफनामा, कहा- सारे आरोप गलत और भ्रामक

MP और राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ और सचिन पायलट की याचिका पर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. 

MP - राजस्थान चुनाव : आयोग ने दाखिल किया हलफनामा, कहा- सारे आरोप गलत और भ्रामक
चुनाव आयोग ने कहा कि याचिका में आयोग पर लगाए गए आरोप गलत, बेबुनियाद और भ्रामक हैं.
नई दिल्ली:

MP और राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ और सचिन पायलट की याचिका पर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. चुनाव आयोग ने कहा कि याचिका में आयोग पर लगाए गए आरोप गलत, बेबुनियाद और भ्रामक हैं. वोटर लिस्ट का पब्लिकेशन वेरीफिकेशन के मैकेनिज्म का अभिन्न हिस्सा है. EVM और VVPAT को ट्रैक करने के लिए EVM ट्रेकिंग सॉफ्टेवयर लगाया गया है. दस फीसदी बूथों पर VVPAT लगाना संभव नहीं है. चारों राज्यों के चुनाव में EVM की कमी नहीं है. आयोग ने कहा कि कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई नहीं हो चाहिए क्योंकि बार बार चुनावी प्रक्रिया में दखल नहीं होना चाहिए. चुनाव आयोग कानूनी प्रावधान के तहत ही चुनाव कराता है. याचिका के जरिए चुनाव आयोग को ये निर्देश देने की मांग नहीं की जा सकती कि किस तरीके से चुनाव कराए जाएं.

दिसंबर में हो सकते हैं मध्यप्रदेश, मिजोरम, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव

इससे पहले MP और राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया था. सुप्रीम कोर्ट मध्यप्रदेश और राजस्थान में फ्री एंड फेयर चुनाव कराने की कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई कर कहा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के चीफ कमलनाथ और राजस्थान कांग्रेस के चीफ सचिन पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा है कि कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे कि वो मध्यप्रदेश और राजस्थान में फ्री एंड फेयर चुनाव कराने के लिए बोगस वोटरों को लिस्ट से हटाए. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता कमलनाथ की याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया था. याचिका में वीवीपीएटी पर्चियों के सत्यापन की मांग की भी की गई है और कहा है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे कि EVM में डाले गए वोटों का मिलान VVPAT से किया जाए. इसके अलावा VVPAT से निकलने वाली स्लिप दिखने का वक्त सात सेकेंड से बढ़ाया जाए. साथ ही कहा है कि वीवीपीएटी का दस फीसदी बूथों पर औचक निरीक्षण होना चाहिए. 

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले शिक्षकों को तोहफा, 7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगी सैलरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की बैठक के लिए रियाद पहुंचे एस जयशंकर, जानें क्यों भारत के लिए है महत्वपूर्ण
MP - राजस्थान चुनाव : आयोग ने दाखिल किया हलफनामा, कहा- सारे आरोप गलत और भ्रामक
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Next Article
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com