विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2016

चुनाव आचार संहिता : पीएम मोदी और ममता बनर्जी के भाषणों पर निर्वाचन आयोग की नजर

चुनाव आचार संहिता : पीएम मोदी और ममता बनर्जी के भाषणों पर निर्वाचन आयोग की नजर
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
कोलकाता: निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आसनसोल की रैलियों में हुए भाषणों का अध्ययन कर रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन भाषणों में कहीं किसी तरह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ। इसके साथ ही आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अब्दुर रजाक मुल्ला की टिप्पणियों को लेकर उनकी निन्दा की।

चुनाव रैलियों का सीडी आयोग के पास
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘(मोदी और ममता) की चुनाव रैलियों की सीडी दिल्ली स्थित भारत निर्वाचन आयेाग को भेज दी गई हैं। हमारी मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति के पास उनके भाषणों की वीडियो फुटेज हैं।’ उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की टीम तय करेगी कि क्या किसी तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।

दो दिन पहले एक चुनाव रैली में मोदी ने आरोप लगाया था कि टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) का मतलब ‘टेरर (आतंक), मौत और करप्शन (भ्रष्टाचार)’ है। इस पर तृणमूल ने चुनाव अधिकारियों के समक्ष आपत्ति जताई थी।

अब्दुर रजाक मुल्ला की टिप्पणियों की निंदा
हालांकि आयोग ने ममता के भाषणों का कोई ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया। आयोग ने माकपा के पूर्व नेता अब्दुर रजाक मुल्ला की टिप्पणियों के लिए उनकी निन्दा की है। वह अब तृणमूल कांग्रेस से भांगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिब्येंदु सरकार ने कहा, ‘उन्होंने कुछ बातें कही थीं जिसके बाद निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उनसे कारण पूछा गया। उनका जवाब संतोषजनक नहीं था और आयोग ने उनकी निन्दा की है।’ माकपा सांसद मोहम्मद सलीम के खिलाफ शिकायत के संबंध में उन्होंने कहा कि उनके भाषण की सीडी भी दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग को भेजी गई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निर्वाचन आयोग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, चुनाव आचार संहिता, आसनसोल की रैलियां, चुनावी सभाएं, Election Comission, PM Narendra Modi, Mamta Banerjee, Election Code Of Conduct, Asansol Rally
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com