यह ख़बर 04 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बर्धमान विस्फोट : ईडी ने संदिग्ध बैंक खातों का पता लगाया

बर्धवान के इसी घर में हुआ था विस्फोट (फाइल फोटो)

कोलकाता:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बर्धमान विस्फोट मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के पहलू से जांच करते हुए कुछ संदिग्ध बैंक खातों का पता लगाया है और वह इस बात की जांच करेगा कि क्या उनका संबंध आतंकवाद के वित्तपोषण से है?

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बर्धमान विस्फोट मामले में धन संबंधी कड़ी की जांच में हमें अज्ञात लोगों के कुछ खाता नंबर मिले हैं। सूत्र ने कहा कि एजेंसी को कुछ लोगों के खाता नंबर मिले हैं और इन लोगों की पहचान सुनिश्चित की जानी है।

एजेंसी इन खातों के संभावित संबंधों की जांच यह पता लगाने के लिए करेगी कि क्या धन का इस्तेमाल आतंक के वित्तपोषण के लिए किया गया? नवंबर की शुरुआत में ईडी ने विस्फोट के संदर्भ में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश और इसके कई सदस्यों के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था।

एजेंसी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से दायर प्राथमिकी और उसकी ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया था। एनआईए बीते 2 अक्टूबर को हुए विस्फोट की जांच आतंक के दृष्टिकोण से कर रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com