प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी विनिमय कानून के कथित उल्लंघन को लेकर जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल (Naresh Goyal) के ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली और मुंबई स्थित 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. उन्होंने कहा कि यह तलाशी विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गयी तथा इसका उद्देश्य अतिरिक्त सबूत जुटाना था. जेट एयरवेज नकदी संकट के बाद 17 अप्रैल से परिचालन से बाहर है. सूत्रों ने जुलाई में कहा था कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जांच में कंपनी के कोष को इधर-उधर करने समेत व्यापक स्तर पर अनियमितता का पता चला था.
हाल ही में नरेश गोयल और उनकी पत्नी को लंदन जाने से रोका गया था. जेट एयरवेज पर बैंकों का 11 हजार करोड़ का कर्ज है. 650 करोड़ के टैक्स चोरी और लॉयल्टी को लेकर जांच चल रही है. नरेश गोयल पर FIPB और फेमा के नियमों के उल्लंघन करने का आरोप है. नरेश गोयल (Naresh Goyal) ने मार्च में कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था. कंपनी फिलहाल दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता की प्रक्रिया से गुजर रही है.
गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने गुरुवार को भी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल (Naresh Goyal) से पूछताछ की थी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गोयल से यह पूछताछ जेट एयरवेज में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की गई थी. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने जुलाई में जेट एयरवेज के मामले की एसएफआईओ जांच का निर्देश दिया था. बड़े पैमाने पर अनियमितता तथा कोष को इधर उधर करने का मामला सामने आने के बाद यह निर्देश दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं