दिल्ली में इमरजेंसी जैसे हालात बनाने की कोशिश : डिप्टी सीएम सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली:

दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की गिरफ्तारी कर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि सत्ता में बैठे लोग इकट्ठा हो गए हैं। सिसौदिया ने कहा कि भ्रष्टचार के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने के लिए यह किया गया है।

सिसौदिया के अनुसार, हमें सबक सिखाने के लिए जितेंद्र तोमर को उठाया गया। डिप्टी सीएम सिसोदिया ने पीसी करके कहा है तोमर को ऐसे उनके घर से ऐसे उठाया गया जैसे किसी माफिया को उठाया जाता है। सिसौदिया ने यहां तक कहा कि इमर्जेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि तोमर को एमएलए के दफ्तर से उठा लिया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com