विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2016

जेएनयू के प्रोफेसर के व्याख्यान के दौरान दो गुटों के बीच झड़प

जेएनयू के प्रोफेसर के व्याख्यान के दौरान दो गुटों के बीच झड़प
प्रतीकात्मक फोटो
ग्वालियर: जेएनयू के प्रोफेसर विवेक कुमार के व्याख्यान के दौरान रविवार को अंबेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओं और भाजपा के युवा मोर्चे के सदस्यों के बीच झड़प हुई।

सूत्रों ने बताया कि यह घटना दिन में करीब चार बजे की है। कार्यक्रम नगर निगम के बाल भवन सभागार में हो रहा था। उन्होंने कहा, ‘भाजयुमो के सदस्यों ने बाल भवन पर धावा बोल दिया, नारेबाजी की और कार्यक्रम को बाधित करने का प्रयास किया।’ दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है। एवीएम नेता दिनेश मौर्य की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विवेक शर्मा और कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्वालियर, जेएनयू, प्रोफेसर का व्याख्यान, भाजयुमो, अंबेडकर विचार मंच, झड़प, Gwalior, JNU, Lecture, BJYM, Ambedkar Vichar Manch, Clash Betwen Two Groups
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com