New Delhi:
दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा राधिका तंवर की हत्या के विरोध एबीवीपी ने बुधवार को विरोध जुलूस निकाला। इसमें बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस हत्याकांड में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी लड़के के नारायणा स्थित घर पर दबिश डाली लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस के मुताबिक हत्या का आरोपी लड़का कई महीनों से राधिका पीछा कर रहा था। रामलाल कॉलेज की छात्रा राधिका की मंगलवार धौला कुआं के पास एक फुटओवर ब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बुधवार को लड़की के घरवालों से मिलने जा रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डीयू, हत्या, विरोध, जुलूस