विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2017

दिल्ली में महिला के गॉल ब्लैडर से निकले 838 पत्थर, डॉक्टर हैरान

दिल्ली में महिला के गॉल ब्लैडर से निकले 838 पत्थर, डॉक्टर हैरान
दिल्ली : महिला के शरीर से निकाले गए 838 पत्थर
नई दिल्ली: तेज पेटदर्द की तकलीफ से पीड़ित 60 वर्षीय एक महिला के पित्ताशय से चिकित्सकों ने लगभग 838 पत्थर निकाले हैं. चिकित्सकों ने बताया कि ऐसी आशंका थी कि महिला कैंसर की गांठ से पीड़ित है और उन्हें बार-बार बुखार आ रहा था. मरीज को अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन करवाने को कहा गया था.

शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल के विशेषज्ञों के एक दल ने महिला का पित्ताशय निकालने के लिए जनवरी माह में लेप्रोस्कोपिक शल्यक्रिया की थी.

फोर्टिस अस्पताल में गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी विभाग में कंसल्टेंट अमित जावेद ने बताया, मरीज के पित्ताशय का आकार सामान्य से छह गुना अधिक हो गया था. पित्ताशय निकालने के बाद से बायोप्सी के लिए भेजने से पहले हमने पाया कि इसमें सैकड़ों छोटे-बड़े पत्थर हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पित्ताशय, महिला के शरीर से निकले पत्थर, 838 पत्थर, Gall Bladdergall Stone, Delhi, Hospital, 838 Stones