
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार को बागी कांग्रेसी विधायकों से मिलने के लिए बेंगलुरु के रिसॉर्ट पहुंचे. वह यहां कांग्रेस के बागी विधायकों से मिलने पहुंचे थे. हालांकि पुलिस ने उन्हें विधायकों से मिलने नहीं दिया और एहतियाती तौर पर हिरासत में ले लिया है. हालांकि उन्हें थोड़ी देर में छोड़ दिया जाएगा. इसी को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो ट्वीट किए हैं. कांग्रेस ने बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए लिखा, ''बीजेपी की गुंडागर्दी जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को अपने ही विधायकों से मिलने से रोकना कौन सा न्याय है? मोदी जी, ये लोकतंत्र का चीरहरण है और आपकी पार्टी दु:शासन की भूमिका में है, एक चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए बीजेपी का इतना गिरना हैरान करता है.''
बीजेपी की गुंडागर्दी जारी है :
— MP Congress (@INCMP) March 18, 2020
--कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को अपने ही विधायकों से मिलने से रोकना कौन सा न्याय है..?
मोदी जी,
ये लोकतंत्र का चीरहरण है और आपकी पार्टी दु:शासन की भूमिका में है,
एक चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए बीजेपी का इतना गिरना हैरान करता है।@digvijaya_28 pic.twitter.com/3MrpYJQjSC
बेंगलुरु में कांग्रेस नेतओं को फिर रोका :
— MP Congress (@INCMP) March 18, 2020
राज्यसभा सांसद एवं पूर्व सीएम श्री @digvijaya_28 जी आज सुबह अपने बंधक विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें मिलने से रोक दिया।
बीजेपी का यह अलोकतांत्रिक कृत्य साबित करता है की विधायकों की जान खतरे में है। pic.twitter.com/cILbJ1GRfw
वहीं दूसरे ट्वीट में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लिखा, ''बेंगलुरु में कांग्रेस नेताओं को फिर रोका: राज्यसभा सांसद एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज सुबह अपने बंधक विधायकों से मिलने बेंगलुरु पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें मिलने से रोक दिया. बीजेपी का यह अलोकतांत्रिक कृत्य साबित करता है की विधायकों की जान खतरे में है.''
बता दें कि उनके साथ कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डी.के. शिवकुमार भी हैं. हालांकि, उन्हें एहतियातन हिरासत में नहीं रखा गया है. दिग्विजय सिंह बुधवार सुबह बेंगलुरु के उस रिसॉर्ट पहुंचे थे, जहां बागी विधायकों को रखा गया. कथित तौर पर पुलिस ने उन्हें विधायकों से मिलने नहीं दिया. जिसके बाद वह होटल के बाहर ही धरने पर बैठ गए. उनके साथ डीके शिवकुमार सहित पार्टी के कई नेता हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं