विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2021

डेटॉल ने अपने Logo की जगह लगाई कोरोना वारियर्स की तस्वीर, कही ये बात

Dettol Salute : किटाणू और विषाणुओं से सुरक्षा देने के क्षेत्र में प्रमुख ब्रांड डेटॉल (Dettol) ने सोमवार को अपनी तरह का एक अनूठा अभियान शुरू किया जिसे ‘डेटाल सेल्यूट’(dettol salute) नाम दिया गया है.

डेटॉल ने अपने Logo की जगह लगाई कोरोना वारियर्स की तस्वीर, कही ये बात
Dettol Salute : कोरोना वारियर्स के सम्मान में डेटॉल ने चलाया अभियान. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

किटाणू और विषाणुओं से सुरक्षा देने के क्षेत्र में प्रमुख ब्रांड डेटॉल (Dettol) ने सोमवार को अपनी तरह का एक अनूठा अभियान शुरू किया जिसे ‘डेटाल सेल्यूट'(dettol salute) नाम दिया गया है. इसके तहत कंपनी ने पहली बार अपने प्रतीक चिन्ह्र के स्थान पर कोविड रक्षक (Corona Warriors) की तस्वीर लगाई है. इतना ही नहीं डेटॉल ने उस रक्षक की प्रेरक कहानी भी बताई है. कंपनी ने देशभर में ऐसी 100 कहानियों को तैयार किया है और निस्वार्थ रूप से लोगों की मदद करने वाले इन रक्षकों को सम्मान देते हुये उन्हें अपने हाथ धोने वाले ‘लिक्विड हैंडवाश पैक' पर प्रदर्शित किया है.

आगरा के अस्पताल में ऑक्सीजन बंद कर देखा गया, कितने मरीज मरने वाले हैं? मालिक का वीडियो वायरल

कंपनी ने इसके साथ ही एक वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डेटोल सैल्यूट्स डॉट कॉम' भी जारी की हे. इसे पूरे देश के लोगों के लिये तैयार किया गया है जहां वे अपने कहानियों को साझा कर सकते हैं और वर्चुअल पैक बनाकर इसे पने सोशल मीडिया चैनलों पर साझा कर अपने बीच के कोविड रक्षकों को पहचान दिला सकते हैं.

63 दिन बाद एक लाख से कम नए COVID-19 केस हुए दर्ज, पिछले 24 घंटे में सामने आए 86,498 केस

रेकिट, हेल्थ एण्ड न्यूट्रिशन के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय मार्केटिंग डायरेक्टर दिलेन गांधी ने कहा, ‘‘एक रक्षक के तौर पर डेटॉल की विरासत को साथ लेते हुये ‘डेटॉल सैल्यूट्स' विभिन्न कोरोना रक्षकों को श्रद्धाजंलि देने का हमारी तरीका है.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com