विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

22 अक्‍टूबर से हर महीने दिल्‍ली में मनेगा 'नो कार डे', इन रास्‍तों पर नहीं चलेंगी कारें

22 अक्‍टूबर से हर महीने दिल्‍ली में मनेगा 'नो कार डे', इन रास्‍तों पर नहीं चलेंगी कारें
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: दिल्ली के परिवहन मंत्रालय ने शहर में 22 अक्टूबर को 'नो कार डे' मनाने का फ़ैसला किया है। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दशहरे के दिन यानि 22 अक्टूबर को लाल क़िले से इंडिया गेट के बीच के रास्तों को 'नो कार' रखने का फ़ैसला किया है। गोपाल राय ने कहा कि 22 अक्टूबर से हर महीने दिल्ली में 'नो कार डे' मनाया जाएगा।

इससे पहले कल गुड़गांव में कार फ्री डे मनाया जा रहा है। इस दौरान यहां सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक लोगों से अपनी गाड़ियों सड़कों पर न उतारने को कहा गया, लेकिन सड़कों पर इसका ज्यादा असर नहीं दिखा। काफी कारें सड़कों पर दिखीं। हालांकि सरकार की ओर से इसे सफल बनाने के लिए काफ़ी इंतज़ाम किए गए थे। कुल 400 बसों का इंतजाम किया गया था। इस अभियान को गुड़गांव प्रशासन, रोडवेज़ , रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और निजी कंपनियों के सहयोग से शुरू किया गया।

गुड़गांव को कल ट्रैफिक से बचाने की इस मुहिम में कई बड़ी हस्तियों ने भी सहयोग किया। खुद गुड़गांव पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह बिर्क भी साइकिल चलाते नज़र आए थे।

दरअसल, 22 को सितंबर दुनियाभर में 'वर्ल्ड कार फ्री डे' के तौर पर मनाया जाता है। पिछले एक महीने से हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में कार फ्री गुरुवार मनाया जाता है। इस मुहिम की वजह से पिछले चार हफ्तों में उस इलाके में लोगों को काफी राहत मिली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
22 अक्‍टूबर से हर महीने दिल्‍ली में मनेगा 'नो कार डे', इन रास्‍तों पर नहीं चलेंगी कारें
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com