विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2019

कुख्यात गैंगस्टर नासिर ने रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई ज्वाइन की

रामदास अठावले ने कहा कि पहले पता नहीं था, अब अब्दुल नासिर को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से निकाल रहे हैं

कुख्यात गैंगस्टर नासिर ने रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई ज्वाइन की
दिल्ली में कुख्यात अपराधी अब्दुल नासिर ने रामदास अठावले की मौजूदगी में उनकी पार्टी आरपीआई ज्वाइन की.
नई दिल्ली:

दिल्ली के टॉप मोस्ट गैंगस्टर अब्दुल नासिर ने रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ज्वाइन कर ली है. उसे पार्टी की दिल्ली इकाई का का यूथ प्रेसिडेंट बनाया गया है. कुख्यात अपराधी अब्दुल नासिर ने 18 जुलाई को एक कार्यक्रम में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) प्रमुख रामदास अठावले की उपस्थिति में उनकी पार्टी की सदस्यता ली. नासिर हिस्ट्री शीटर गैंगस्टर है.

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में नासिर और छेनू पहलवान के बीच 2010 से गैंगवार चल रहा है. इस गैंगवार में अब तक 17 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं. इन वारदातों में एक पुलिसकर्मी की हत्या भी शामिल है. दोनों अपराधी तिहाड़ जेल में बंद थे, लेकिन नासिर इसी साल अप्रैल के महीने में पैरोल पर बाहर आ गया. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने इसी माह उस पर मकोका लगाया था. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही हैं.

रामदास अठावले ने संसद में कही ऐसी बात, खिलखिलाकर हंस पड़े पीएम मोदी और सोनिया गांधी, देखें- VIDEO

शातिर अपराधी के आरपीआई में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर रामदास अठावले ने कहा कि 'मुझे इसके बारे में पहले पता नहीं था. गलत जानकारी मिली थी. अब उसको पार्टी से निकाल रहे हैं. हम ऐसे लोगों को पार्टी में नहीं रखते हैं.'

VIDEO : रामदास अठावले दुबारा केंद्रीय राज्यमंत्री बने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
कुख्यात गैंगस्टर नासिर ने रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई ज्वाइन की
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com