विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2017

दिल्ली में पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का, स्कूलों की छुट्टी 19 जनवरी तक बढ़ी

दिल्ली में पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का, स्कूलों की छुट्टी 19 जनवरी तक बढ़ी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली में पारा लुढ़क कर दो डिग्री सेल्सियस के स्तर तक आने के साथ दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों को जाड़े की छुट्टी बढ़ाकर 19 जनवरी तक करने का निर्देश दिया है और कहा है कि निजी स्कूल अपने आकलन के मुताबिक कार्रवाई करें.

एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों को खुद से निर्णय करने को कहा गया है. जहां एलकोहोन इंटरनेशनल जैसे कुछ निजी स्कूल जाड़े की छुट्टी बढ़ा रहे हैं, वहीं इनमें से कुछ ने जो पहले ही अपने स्कूल खोल चुके हैं, प्राथमिक कक्षाएं निलंबित कर रहे हैं.

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक सकरुलर में कहा गया, मौजूदा ठंड की स्थितियों और मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में तापमान और गिरने के अनुमान को देखते हुए सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं (केजी से पांचवीं) के लिए जाड़े की छुट्टी बढ़ाकर 19 जनवरी करने का निर्णय किया गया है

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, दिल्ली में पारा लुढ़का, स्कूलों की छुट्टी, Delhi, Delhi Cold, School Holidays