विज्ञापन
This Article is From May 07, 2021

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19832 नए मामले सामने आए, 341 मरीजों की मौत

देश की राजधानी में अब तक कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 91,035 है.पिछले 24 घंटों में हुए दिल्‍ली में हुए टेस्ट की संख्‍या 79,593 रही, इन्‍हें मिलाकर अब तक हुए कुल 1,76,77,125 टेस्‍ट हो चुके हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19832 नए मामले सामने आए, 341 मरीजों की मौत
दिल्‍ली में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 91,035 है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या में हाल के समय में थोड़ी कमी देखने में आई है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,832 नए मामले मामने आए हैं जबकि 341 लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई है.दिल्‍ली में इस समय रिकवरी रेट 91.5% है जबकि डेथ रेट .45% है. एक्टिव मरीज़ की दर 7.04% और पॉजिटिविटी रेट 24.92%
 है. पिछले 24 घंटे में आए 19,832 केस को मिलाकर अब तक कुल 12,92,867 केस सामने आ चुके हैं.

बिहार और हरियाणा सहित 9 राज्‍यों में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 19,085 मरीज ठीक हुए हैं, इन्‍हें मिलाकर अब तक कुल 11,83,093मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 18,739 लोगों की जान जा चुकी है.गौरतलब है कि दिल्‍ली में केसों की संख्‍या में भले ही कुछ कमी आई हो तो लेकिन देश में कोरोना के केसों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. भारत में कोरोनावायरस के मामले हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहे है.

"ऑक्सीजन की मांग एक हफ्ते में 550 टन तक बढ़ेगी" ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा पत्र

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 4,14,188 नए केस आए सामने हैं. इसी के साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 3,915 मरीजों की मौत हो गई है. देशभर में मौजूदा समय में कोरोना के कुल एक्टिव केस 36,45,164 हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है. देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 22.67 फीसदी रही है.पिछले 24 घंटों में 23,70,298 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इसी के साथ अब तक कुल 16,49,73,058 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 

भारत में तीसरी लहर को लेकर अलर्ट, देखें खास शो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com