दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री, अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

दिल्ली (Delhi) में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री, अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राजधानी में इस जनवरी महीने 82.2 मिमी बारिश भी हुई जो 122 साल में जनवरी में सबसे ज्यादा है.

नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे साक्षेप आर्द्रता का स्तर 52 फीसदी दर्ज किया गया. विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का आसमान साफ रहने का अनुमान है. हालांकि सुबह के वक्त धुंध छाई रह सकती है. उसने बताया कि कल 25-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. वहीं न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तो अधिकतम पारा 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को ‘खराब' श्रेणी में रही.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  के आंकड़ों के अनुसार, शाम पांच बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 282 रहा जो ''खराब'' श्रेणी में आता है. दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक्यूआई 282 और गुड़़गांव में 234 रहा. वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक्यूआई 264, नोएडा में 237 और ग्रेटर नोएडा में 220 दर्ज किया गया.

Weather Alert: दिल्ली में शीतलहर जारी, अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे रहा

एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम, 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री तो अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. दिल्ली में जनवरी में नौ साल में सबसे सर्द दिन मंगलवार को था जब अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम 12.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

दिल्ली में सर्दी ने दिखाए तेवर, सबसे सर्द सुबह के साथ आज 5.4 डिग्री रहा तापमान

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले तीन जनवरी 2013 को दिल्ली का अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. राजधानी में इस जनवरी महीने 82.2 मिमी बारिश भी हुई जो 122 साल में जनवरी में सबसे ज्यादा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com