विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2022

दिल्ली में सर्दी ने दिखाए तेवर, सबसे सर्द सुबह के साथ आज 5.4 डिग्री रहा तापमान

Delhi Temperature: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की सुबह मौसम बेहद सर्द रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में सर्दी ने दिखाए तेवर, सबसे सर्द सुबह के साथ आज 5.4 डिग्री रहा तापमान
Delhi Weather: दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की सुबह मौसम बेहद सर्द रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत रहा. दिल्ली में सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 389 रहा, जो ‘बेहद खराब' श्रेणी में आता है.

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

दिल्ली में व्हाट्सएप हैक कर पैसे ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाने और न्यूनतम तापमान के 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम पांच डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com