विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2016

जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने वाले आठ लोगों की फोटो दिल्‍ली पुलिस ने की 'शॉर्टलिस्‍ट'

जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने वाले आठ लोगों की फोटो दिल्‍ली पुलिस ने की 'शॉर्टलिस्‍ट'
दिल्‍ली पुलिस प्रमुख बीएस बस्‍सी का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: दिल्‍ली पुलिस ने आठ लोगों की तस्वीरों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिन पर बाहरी होने का संदेह है और वे जेएनयू में आयोजित एक विवादास्पद कार्यक्रम में कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारेबाजी करने में शामिल थे। इन युवकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस के एक सूत्र ने आज बताया कि मामला संबद्ध अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है ताकि युवाओं की यथाशीघ्र पहचान की जा सके। एक सूत्र ने बताया कि शॉर्टलिस्ट की गई तस्वीरों में शामिल आठ लोगों में से कुछ को चेहरे के आस-पास मफलर लपेटे देखा जा सकता है। पुलिस ने इस सिलसिले में कई लोगों से पूछताछ की है।

इससे पहले, दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने भी कहा था कि जेएनयू के कार्यक्रम में कथित तौर पर देशविरोधी नारे लगाने वाले कुछ युवक बाहरी थे और पुलिस उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

एक बार पहचान हो जाने पर युवाओं को राजद्रोह के मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। इसी सिलसिले में जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली पुलिस, जेएनयू, देशद्रोह मामला, कन्‍हैया कुमार, जेएनयू कार्यक्रम, Delhi Police, JNU, Sedition Case, Kanhaiya Kumar, JNU Event