विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2015

पूर्व एमएलए रामबीर शौकीन के प्लॉट से एके 47 बरामद

पूर्व एमएलए रामबीर शौकीन के प्लॉट से एके 47 बरामद
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने पूर्व निर्दलीय विधायक रामबीर शोकीन की बवाना इलाके में स्थित परिसर से एक एके 47 और एक SLR रायफल बरामद की है। इन हथियारों को गैंगस्टर नीरज बवाना ने उत्तराखंड पुलिस से लूटा था।

पुलिस ने बताया कि बवाना को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ के बाद हथियार बरामद किए गए हैं। यह खूंखार गैंगस्टर हत्या, हत्या की कोशिश और जबरन वसूली जैसे दर्जनों मामलों में वांछित था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें पूर्व विधायक के आवास से एक एके 47 और एक एसएलआर रायफल समेत दो प्रतिबंधित हथियार मिले हैं। इन हथियारों को बवाना ने 16 दिसंबर को उत्तराखंड पुलिस ले लूटा था। बवाना ने एक अन्य कुख्यात अपराधी अमित भूरा को उस समय पुलिस हिरासत से भगाने में सक्रिय भूमिका निभाई थी, जब उसे बागपत अदालत ले जाया जा रहा था।'

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्व विधायक नीरज बवाना का मामा है और उसकी गिरफ्तारी के बाद से फरार है। शोकीन 2013 में एक निर्दलीय विधायक के रूप में मुंडका निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा में चुना गए थे। वह बाद में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामबीर शौकीन, एके 47 बरामद, एमएलए रामबीर शौकीन, नीरज बवाना, Rambir Shokeen, AK 47, Ex MLA, Neeraj Bawana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com