हिरासत में लिए गए आप विधायक राघव चड्ढा
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) के बीच सियासी खींचतान एक बार फिर तेज हो गई है. आप विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को रविवार सुबह हिरासत में ले लिया गया. उन्हें गृह मंत्री अमित शाह के घर पर आप के प्रदर्शन से पहले हिरासत में लिया गया. इससे पहले, आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास के बाहर प्रदर्शन करने की इजाजत मांगी थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया.
हिरासत में लिए गए आप विधायक राघव चड्ढा को पुलिस राजेंद्र नगर थाने ले गई है. इससे पहले, दो आप विधायक कुलदीप कुमार और ऋतुराज भी हिरासत में लिए जा चुके हैं. आम आदमी पार्टी के मुताबिक, बुरारी विधायक संजीव झा को भी हिरासत में ले लिया गया है. संजीव झा को भी गृह मंत्री अमित शाह के घर विरोध प्रदर्शन के लिए जाना था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, विधायक ऋतुराज को थाने लाया गया था उनकी मूवमेंट जानने के लिए...ऐसी जानकारी मिली थी कि वो नई दिल्ली इलाके में प्रदर्शन के लिए जाने वाले थे, जहां 144 धारा लागू है. विधायक से आधे घंटे बातचीत हुई फिर उनको जाने दिया गया. वह न ही हिरासत में हैं न ही गिरफ्तार...वो जहां जाना चाहें जाएं, लेकिन जहां इजाजत नहीं वहां न जाएं.
वहीं, उपराज्यपाल के आवास से पहले आम आदमी पार्टी की विधायक और पार्षद को हिरासत में लिया गया है. कालकाजी विधायक आतिशी , तीनों निगमों के नेता विपक्ष और कई पार्षद एलजी हाउस पहुंचे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इन्हें एलजी हाउस तक नहीं पहुंचने दिया. पुलिस के साथ इनकी नोक झोंक भी दिखी, जिसके बाद सभी डिटेन किए गए.
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा के लेटर को, जिसमें उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के घर प्रदर्शन करने की इजाजत मांगी थी, उसे रिजेक्ट कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने कोरोना (Coronavirus) महामारी का हवाला दिया है. साथ ही ये भी हवाला दिया है कि नई दिल्ली इलाके में 144 धारा लागू है.

उपराज्यपाल और गृह मंत्री के आवास पर प्रदर्शन के लिए आम आदमी पार्टी विधायकों ने दिल्ली पुलिस को पत्र भेजा था. आप विधायक आतिशी ने उत्तरी दिल्ली जिले के डीसीपी को पत्र लिखकर उपराज्यपाल आवास पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी जबकि गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन के लिए नई दिल्ली जिले के डीसीपी को राघव चड्ढा ने चिट्ठी लिखी थी.
आम आदमी पार्टी का आरोप, ‘‘भाजपा के गुंडों'' ने मनीष सिसोदिया के आवास पर हमला किया
दोनों के पत्र में सीएम आवास पर भाजपा नेताओं के प्रदर्शन का जिक्र किया गया है और कहा गया है कि जिस आधार पर भाजपा सीएम आवास पर प्रदर्शन कर रही है, उसी तरह AAP को भी प्रदर्शन की अनुमति दी जाए. उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम पर बकाया 2457 करोड़ रुपए माफ किए जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन होना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं