कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सभी पुलिसकर्मियों के लिए वीडियो मैसेज जारी किया है. मैसेज में उन्होंने कहा कि जानकारों के मुताबिक फिलहाल जो कोरोना वायरस फैल रहा है वो ज्यादा खतरनाक है.पिछले कुछ दिनों से दिल्ली पुलिस के कई लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसलिए सभी सावधान रहें.
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू : जानें कहां मिलेगी छूट, कहां रहेगी पाबंदी
@ndtvindia @DelhiPolice
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) April 15, 2021
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर का दिल्ली पुलिसकर्मियों को संदेश pic.twitter.com/5szSmvcIUQ
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अपने संदेश में कहा कि हालांकि हम घर बैठ नहीं सकते ड्यूटी करनी है इसलिए 2 परतों वाला मास्क पहनें. यह भी कहा गया है कि चालान काटते वक्त सावधानी बरतें. सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते रहे. साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी करते रहें.गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके मद्देनजर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में सख्ती की जरूरत है. इसलिए देश की राजधानी में में वीकेंड में शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं