विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2021

ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से 5 बच्चों पर गिरी पुरानी दीवार, 1 बच्चे की मौत, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के रंगपुरी इलाके में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसमें मलबा फेंकने आए एक ट्रक ने एक पुरानी दीवार में टक्कर मार दी थी, जिससे वो दीवार कुछ बच्चों पर गिर गई. इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई है.

ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से 5 बच्चों पर गिरी पुरानी दीवार, 1 बच्चे की मौत, आरोपी गिरफ्तार
Rangpuri Accident : ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से गिरी थी बच्चों पर दीवार.
नई दिल्ली:

दिल्ली की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक ट्रक ड्राइवर की गलती से एक बच्चे की मौत हो गई है. इस घटना में कुछ बच्चों के ऊपर एक दीवार गिर गई थी, जिसके चलते एक बच्चे की जान चली गई है. इस हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर भाग निकला था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, दिल्ली के रंगपुरी इलाके में मलबा फेंकने आए एक ट्रक ने एक पुरानी दीवार में टक्कर मार दी थी. टक्कर के बाद वो दीवार गिर गई. इसके नीचे कुछ बच्चे खेल रहे थे. दीवार गिरते वक्त 5 बच्चे इसके नीचे दब गए, जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई है. दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी इंगित सिंह के मुताबिक घटना बीती रातकी है.

लोन के विवाद में करोबारी का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया; आरोपी गिरफ्तार

हादसे के बाद सभी बच्चों को इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर में भर्ती कराया गया, जिसमें 12 साल के जोगिंदर की मौत हो गई जबकि 8 साल की हिना, 7 साल की खुशी, 4 साल का आकाश और 10 साल का राहुल घायल है.

हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर अलवर भाग गया था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com