विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2021

लोन के विवाद में करोबारी का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया; आरोपी गिरफ्तार

गांधी नगर इलाके से कारोबारी इशाक को अगवा किया गया था, आरोपी दीपक को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोन के विवाद में करोबारी का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया; आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के गांधी नगर इलाके से लोन न चुकाने के विवाद में एक शख्स को अगवा कर लिया गया. पुलिस ने उसे रिहा कराकर अगवा करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक राजनीतिक पार्टी के ओबीसी मोर्चे का जिला उपाध्यक्ष बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक 4 जुलाई को गांधी नगर इलाके से मोहम्मद अंसार नाम के शख्स ने कॉल कर बताया कि उसके बड़े भाई इशाक को किसी अज्ञात शख्स ने अगवा कर लिया है. 

पुलिस ने जब इशाक के फोन पर कॉल किया तो इशाक ने बताया कि उसे दीपक नाम के शख्स ने अगवा कर लिया है और वह उसे जगतपुरी के फ्लैट में ले कर जा रहा है. लेकिन कुछ ही देर बात दीपक इशाक को लेकर वापस गांधी नगर में उसकी फैक्टरी में आ गया. वहां पुलिस को देखकर दीपक इशाक को छोड़कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा करके उसे गिरफ्तार कर लिया. 

दीपक ने बताया कि इशाक के जीजा ने उससे जनवरी 2021 में ढाई लाख का लोन लिया था जो वो नहीं चुका रहा था. उस लेनदेन में इशाक गारंटर था इसलिए वह इशाक को ही अगवा कर ले गया. दीपक और इशाक दोनों का ही गारमेंट का कारोबार है. दीपक एक राजनीतिक पार्टी के ओबीसी मोर्चे से भी जुड़ा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: