नई दिल्ली:
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली में बीआरटी कॉरिडोर को हरी झंडी दिखा दी है। हाइकोर्ट का कहना है कि अपने मौजूदा रूप में बीआरटी ठीक है। किसी भी विकसित देश में ऐसा सिस्टम जरूरी है, जहां निजी और सार्वजनिक गाड़ियों दोनों को दिक्कत न हो।
इससे पहले के घटनाक्रम में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली सरकार ने एक बार फिर नए बीआरटी (बस रैपिड ट्रांसपोर्ट) कॉरिडोर का काम आगे बढ़ाने का फैसला किया है। मंगलवार को सीएम शीला दीक्षित की अध्यक्षता वाली हाई लेवल कमिटी के सामने पीडब्ल्यूडी ने बीआरटी के सात नए कॉरिडोर के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। करीब 105 किलोमीटर लम्बे ये सातों कॉरिडोर पीडब्ल्यूडी बनाएगी।
इससे पहले के घटनाक्रम में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली सरकार ने एक बार फिर नए बीआरटी (बस रैपिड ट्रांसपोर्ट) कॉरिडोर का काम आगे बढ़ाने का फैसला किया है। मंगलवार को सीएम शीला दीक्षित की अध्यक्षता वाली हाई लेवल कमिटी के सामने पीडब्ल्यूडी ने बीआरटी के सात नए कॉरिडोर के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। करीब 105 किलोमीटर लम्बे ये सातों कॉरिडोर पीडब्ल्यूडी बनाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Delhi High Court On BRT, BRT, Delhi High Court, बीआरटी पर दिल्ली हाई कोर्ट, बीआरटी, दिल्ली हाईकोर्ट, बस रैपिड ट्रांसपोर्ट