विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

डेंगू से निपटने के लिए हुई आपात बैठक, सरकारी अस्‍पतालों में लगेंगे एक हजार नए बेड

डेंगू से निपटने के लिए हुई आपात बैठक, सरकारी अस्‍पतालों में लगेंगे एक हजार नए बेड
सतेंद्र जैन का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: दिल्ली में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। आधिकारिक तौर पर दिल्ली में डेंगू से 8 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि वास्तविक आंकड़ा इससे ज़्यादा हो सकता है।

दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों पर चर्चा के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने सभी ज़िलाधिकारियों और डिविज़नल कमिश्नर की आपात बैठक बुलाई। तय हुआ है कि डेंगू की रोकथाम के लिए MCD कर्मचारी भी लगेंगे।

इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों को एक हज़ार नए बेड खरीदने के आदेश भी दिए गए हैं। साथ ही ये हिदायत भी दी गई है कि किसी भी मरीज़ को भर्ती करने से मना न नहीं किया जाए।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने लोगों से भी अपील की कि डॉक्टर की सलाह के बाद ही अस्पताल में एडमिशन लेने जाएं, सिर्फ़ घबराहट के चलते अस्पतालों में न पहुंचे।

दरअसल, कल दिल्ली में एक सात साल के बच्चे की मौत के बाद उसके मां बाप की ख़ुदकुशी की ख़बर ने दिल्ली में अस्पतालों के रवैये पर सवाल खड़ा कर दिया है। परिजनों के मुताबिक़ दिल्ली के दो बड़े अस्पतालों... मैक्स साकेत और मूलचंद मेडिसिटी ने बेड न होने की दलील देकर बच्चे को भर्ती करने से मना कर दिया था। इसके बाद बच्चे को बत्रा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com