
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा दो लाख के पार हो गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या पहली बार 32 हजार के पार हो गई है. दिल्ली में शुक्रवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 4127 नए मामले सामने आए. इसके साथ कुल मामले 2,38,828 हो गए. दिल्ली में इन 24 घंटों में 30 मरीजों की मौत हो गई. अब तक कुल 4907 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3568 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 2,01,671 लोग ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में शुक्रवार को समाप्त 24 घंटे में 61,037 (RT-PCR- 11,203, एंटीजन- 49,834) टेस्ट हुए. शहर में संक्रमण दर 9.83 फीसदी और रिकवरी रेट- 84.44 फीसदी है. सक्रिय मरीज़ों की दर 13.5 फीसदी और कोरोना डेथ रेट 2.05 फीसदी है.
दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 32,250 (अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा) है. होम आइसोलेशन में 18,701 मरीज हैं. दिल्ली में अब तक कुल 24,30,629 टेस्ट हुए हैं.
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में COVID-19 के कुल मामले 52 लाख के पार पहुंच गए हैं. अकेेले सितंबर महीने में अब तक करीब 16 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 96,424 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 52,14,677 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 1174 मरीज़ों की वायरस की वजह से मौत हुई है. देश में अब तक COVID-19 से 84,372 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 10,17,754 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं